पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण को गम्भीर स्थित में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, फिलहाल बताया जा रहा है कि आचार्य को दिल का दौरा पड़ा है।
फिलहाल आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब होने के बारे में कोई भी कुछ बोलने को सामने नही आया है।
जिससे तबीयत खराब होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके, साथ ही लगभग एक दर्जन चिकित्सयीय दल आचार्य बालकृष्ण की तबीयत की जांच कर रहे है।ऋषिकेश एम्स के सूत्रीय हवाले से खबर आचार्य बाल कृष्ण की हालत काफी गम्भीर है। एम्स के सभी डॉक्टर और संस्थान के निदेशक भी आचार्य के वार्ड में मौजूद।