बांसगांव से कांग्रेस का पर्चा खारिज

444

बांसगांव लोकसभा सीट पर नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ समेत इस सीट से सात के पर्चे खारिज हो गए। यहां से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। वहीं गोरखपुर संसदीय सीट से दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच में 31 में से हिन्दुस्तान निर्माण दल के सुनील सिंह और पीस पार्टी के अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत 21 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। वहीं बांसगांव संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ समेत सात नामांकन पत्र निरस्त हो गए। अब गोरखपुर से 10 और बांसगांव सीट से सिर्फ चार प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं।

Advertisement

पर्चे खारिज होने से प्रत्याशियों ने अफसरों के ऊपर लगाए अरोप

काफी संख्या में नामांकन पत्र खारिज होने से संबंधित प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी इस मामले की शिकायत आयोग से करने की तैयारी में हैं। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र न दाखिल करने वालों के ही पर्चे खारिज किए गए हैं। पूरी प्रक्रिया प्रेक्षक की निगरानी में पूरी हुई है। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है।

बांसगांव से इन प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

  • कुश सौरभ राव कांग्रेस
  • सुरेश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
  • राकेश साहनी बहुजन मुक्ति पार्टी
  • शालिग्राम हिंदुस्तान जनमोर्चा
  • रामवृक्ष भारतीय सर्वजन पार्टी
  • राकेश कुमार निर्दल
  • फेकू प्रसाद निर्दल

बांसगांव सीट पर अब ये प्रत्याशी

  • कमलेश पासवान भारतीय जनता पार्टी
  • सदल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी
  • सुरेंद्र प्रसाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
  • लालचंद प्रसाद नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी

सदर सीट से इनके पर्चे हुए खारिज

  • सुनील कुमार – हिन्दुस्तान निर्माण दल
  • अरुण कुमार श्रीवास्तव – पीस पाटी
  • नवल किशोर नाथानी- कांग्रेस
  • अच्छे लाल – निर्दल
  • वीरेंद्र – मूल निवास समाज पार्टी
  • गीता- भारत प्रभात पार्टी
  • राजबहादुर- भारतीय शक्ति चेतना
  • शैलेष कुमार- निर्दल
  • सुशील कुमार- अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी
  • अरुण कुमार- निर्दल
  • रामकिसुन- निर्दल
  • नाम प्रकाश श्रीवास्तव – जनविकास पार्टी सेक्यूलर
  • रामयश- निर्दल
  • त्रिपुरेश- निर्दल
  • राकेश कुमार श्रीवास्तव- निर्दल
  • अवधेश- बहुजन मुक्ति मोर्चा
  • अशोक- निर्दल
  • मुनीब- भारतीय एकलव्य पार्टी
  • राधेश्याम सेहरा- निर्दल
  • कौशिल्या देवी- अपना दल यूनाइटेड
  • शैलेंद्र कुमार- राष्ट्रीय परिवर्तन दल