बरदोली सत्याग्रह के बाद गुजरात की महिलाओं ने दिया “सरदार”की उपाधि

435

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर पढ़े बेटी बढ़े बेटी सेवा संस्थान द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय महराजी मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती प्रधानाध्यापक जी द्वारा माल्यार्पण किया गया । साथ ही विद्यालय परिवार के बच्चों एवं अध्यापक गण अभिभावकों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।

Advertisement

प्राधानाध्यापक द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को सरदार पटेल जी जीवन से परिचित कराया गया कि जिसमे उन्होंने यह बताया कि पटेल जी को सरदार की उपाधि बरदोली सत्याग्रह के किसान आन्दोलन के बाद गुजरात की महिलाओं ने दिया था।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था परिवार के सदस्य अंकित दुबे एवं श्वेता सिंह द्वारा किया गया जिसमे चन्दभान यादव, सीमा चौबे पुर्णिमा मिश्रा एवं दीपू सिंह प्रदीप जी, विवेक जी,नम्रता जी ,प्रिती जी,दुर्गेश,गौरव ,दिपेन्द्र,एवं अध्यक्ष, मिथिलेश दुबे जी आदी लोग उपस्थित रहे।