बच्चों को पढ़ाते समय स्कूल में बेहोश हुए हेडमास्टर, बच्चे लगे चीखने

781

23 सितंबर 2019 महाराजगंज

Advertisement

महराजगंज जनपद के सदर क्षेत्र के प्राथमिंक विद्यालय सलामतगढ़ में सोमवार को बच्चों को पढ़ाते समय प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर ध्वज सिंह अचानक बेहोश होकर कक्षा में ही गिर पड़े।

शिक्षक को बेहोश देख बच्चे डर गये और चीखने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जनता व ग्राम प्रधान सुरेश पहुंचे। प्रभारी प्रधानाध्यापक को वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

सूचना मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व आसपास के अध्यापक भी जिला अस्पताल पहुच गए और हेडमास्टर को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहाँ डाक्टरों ने गहन निगरानी में फौरन इलाज शुरू किया और ईजीसी जांच भी हुई। करीब दो घंटे के बाद होश आया तब जाकर साथी शिक्षकों ने चैन की सांस ली।

आपको बतादे कि जंगल के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सलामतगढ़ में स्थायी शिक्षकों में केवल दिवाकर ध्वज सिंह ही तैनात हैं। इनके अलावा दो महिला शिक्षामित्र अनुराधा व भारती तैनात हैं।