फोर लेन में पड़ी मकान को तोड़ते समय छत से गिरने से युवक की मौत..
गोरखपुर।
Advertisement
गगहा थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार सिंह पुत्र रमाकांत सिंह भलुवान चौराहे पर अपनी मकान बनवाकर रहते थे तथा टैम्पो चलाकर परिवार का जीवको पार्जन करते थे।उनकी मकान का हिस्सा फोरलेन में पड़ जाने के बाद अपनी मकान का छत तोड़ रहे थे कि अचानक छत से निचे गिर गये जिससे उन्हें काफी चोटे आई परिजन उन्हें प्रसव केंद्र कौड़ीराम ले गये।