फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाला शमशाद गिरफ्तार

400

सोशल मीडिया का प्रयोग लोग आमतौर पर अपने सगे सम्बन्धी को शुभकामना संदेश देने, या फिर अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए करते है लेकिन अब इसका प्रयोग लोगो को भड़काने के लिए भी किया जा रहा है,जी हां ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक युवक ने हिन्दू धर्म की देवी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था।

Advertisement

यह मामला संज्ञान में तब आया जब अंकित आकाश नाम के युवक ने पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

छानबीन के बाद आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में पुलिस ने सहजनवां क्षेत्र के पाली निवासी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एंड्रायड फोन भी बरामद हुआ है। धार्मिक भावना भड़काने, दंगा फैलाने की नीयत से माहौल खराब करने तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने फोटो पोस्ट करने वाले की पहचान शमशाद के रूप में करने के बाद सहजनवां पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को तहसील मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।