Home न्यूज़ फिर टला सपना चौधरी का कार्यक्रम,अब 22 जुलाई को आएंगी गोरखपुर..

फिर टला सपना चौधरी का कार्यक्रम,अब 22 जुलाई को आएंगी गोरखपुर..

गोरखपुर।

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी जोकि 13 जुलाई यानी कल गोरखपुर आने वाली थी अब वो 22 जुलाई को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम आएंगी। आपको बताते चले कि इससे पहले भी एक बार और सपना चौधरी का कार्यकर्म जोकि 6 जुलाई को होने वाला था वो किसी कारण से रद्द कर दिया गया था जोकि 13 जुलाई को होना लेकिन आज फिर सुरक्षा कारणों से सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द कर के 22 जुलाई कर दिया गया हैं। बता दें कि यह आयोजन कल (13 जुलाई) स्कॉट प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मलंग एंटरटेनमेंट की ओर से इंसेफेलाइटिस जागरूकता के लिए आयोजित था। इसके लिए सपना चौधरी को आयोजकों ने बुला रखा था। लेकिन आज शाम पुलिस की ओर से यह बताया गया कि वह कल 13 जुलाई को सुरक्षा देने में असमर्थ है, लिहाजा आयोजकों ने कार्यक्रम अब 22 जुलाई को कराने का फैसला किया है। स्थानीय आयोजकों ने बताया कि बिके हुए टिकट 22 जुलाई के कार्यक्रम में भी मान्य होंगे।

Exit mobile version