फिरौती हेतु धमकी व 2 लाख रुपये की मांग करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर।
Advertisement
आज पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी कैन्ट ने बताया कि 06.03 2018 ग्राम सनहा में दुकानदार रामानंद कन्नौजिया पुत्र राम देव को चार अज्ञात बदमाश मड़ई में सोते हुए उठा कर बंधा पर ले गए और मारपीट कर उनसे 1500 रुपय लूट लिए और धमकी दी कि 2 लाख रुपये नही दिए तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। रामानंद की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही की और चारो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।