गोरखपुर: पढ़े बेटी बढ़े बेटीसेवा संस्थान द्वारा आज चिल्लुपार विधान सभा क्षेत्र के झुमिला बाजार मे संस्था ने गरीब बच्चिय़ों हेतु सिलाई एंव ब्युटीपार्लर ट्रेनीगं सेन्टर का शुभारम्भ संस्था के प्रबधक अंकित दुबे जी के द्वारा हुआ।
वहीं सेन्टर की संचालिका के लिए रेखा देवी को नियुक्त किया गया है। यह संस्थान गोरखपुर समेत युपी के सभी जिलो मे सक्रिय है।
इस संस्था से जुड़ी बेटियों का कहना है कि इस संस्था के माध्यम से अब वो भी आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपने परिवार को सहयोग कर सकेंगी।
इस संस्था द्वारा समाज में बेटियों के प्रति संकुचित दृष्टिकोण को बदलने और सशक्त नारी बनाने की एक पहल है।