गोरखपुर।
आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध आलोक शर्मा पुलिस अधीक्षक नार्थ रोहित सिंह सजवान और क्षेत्राधिकारी कोतवाली विनोद कुमार द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि संयुक्त टीम गठित करके डीबी इंटर कॉलेज बेनीगंज परिसर से 05.08.18 को शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से led tv वीडियो प्लेयर लैपटॉप, कैमरा नगद 15150 रुपये एक सोने की चेन और चोरी के वक्त इस्तेमाल करने वाला लोहे के रॉड को भी पुलिस ने बरामद किया।