Home मनोरंजन प्रिया प्रकाश पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

प्रिया प्रकाश पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

18 वर्षीय अभिनेत्री ने राज्यों को उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की आपराधिक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने का भी सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है.

केरल के त्रिशूर में एक कालेज की बी.काम की छात्रा ने ओरू अड्डार लव फिल्म के गीत माणिक्य मलारया पूवी के बोल ‘आहत करने वाले’ या ‘एक समुदाय विशेष की धार्मिंक भावनाओं का उल्लंघन’ करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराने के मामले में अपने लिए संरक्षण का अनुरोध भी किया है.

याचिका में कहा गया है कि उसके खिलाफ 14 फरवरी को हैदराबाद के फलकनुमा थाने में एक शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि इस गीत के बोल ने एक समुदाय विशेष की धार्मिंक भावनाओं को आहत किया है. उसने कहा है कि उसी दिन मुंबई में रजा अकादमी के सचिव ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने, वीडियो हटाने और इसका प्रसारण रोकने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है.

प्रिया ने कहा है कि इस गीत में पैगम्बर मोहम्मद और उनकी प्रथम बीवी खदीजा के बीच प्रेम की प्रशंसा की गई है. यहां इस तथ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है कि यह गीत केरल का एक पुराना मूल लोक गीत है जिसे पीएमए जब्बार ने 1978 में कलमबंद किया था और पहली बार तलासरे रफीक ने पैगंबर और उनकी बीवी खदीजा की प्रशंसा करते हुए गाया था.

Exit mobile version