Home न्यूज़ प्रशासन का चला डंडा, दबंगो से खाली कराई जमीन

प्रशासन का चला डंडा, दबंगो से खाली कराई जमीन

गोरखपुर। उनवल-खजनी तहसील के बांसगांव थाना अंतर्गत टेंगरी गाँव में दबंगो द्वारा पाँच जमीनों पर वर्षो से अबैध कब्जा किया गया था। जिसको आज खजनी नायब तहसीलदार संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व में हरनही चौकी इंचार्ज मृत्युंजय राय,कानूनगो रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,हल्का लेखपाल श्याम कन्हैया सहित राजस्व के अन्य कर्मचारियों के मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त करा गरीबो को उनका हक दिलवाया।जिनमे से रामदरश जिनकी पट्टे की जमीन पर पप्पू पुत्र फेकू का जबरन कब्जा था उस जमीन को मुक्त करा उसके वास्तविक मालिक को कब्जा दिला दिया गया । अपनी वर्षो से पट्टे की जमीन पर रामदरश के परिजन अपना पूर्ण रूप से कब्जा पा भावुक हो रोने लगे और शासन प्रशासन के लोगो को लाखो लाख दुआ दी।

Exit mobile version