प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा…

436

दुर्गा राय

Advertisement

हाटाबाजार।

गगहा विकास खण्ड के ग्रामसभा देवकली में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी मिलने पर अनुज सिह मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ गगहा थाना में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए अवधेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी गगहा के प्रार्थना पत्र धर्मैश गुप्ता देवकली ग्राम प्रधान देवकली व कैलाश नाथ चौरसिया ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ गगहा पुलिस ने धारा 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर गगहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद गगहा विकास खण्ड के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया ।बता दें गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवकली के प्रधान धर्मेश गुप्ता एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कैलाशनाथ चौरसिया ने रामदास पुत्र मलेलू जिनकी आईडी सं.3496362 है इसके अलावा रामदास पुत्र विदेशी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दे दिया गया परन्तु लाभार्थी का नाम एक ही था लेकिन पिता का नाम दूसरा दिखाकर आवास दिये जाने का मामला तब प्रकाश में आया जब खण्ड विकास अधिकारी गगहा अवधेश राम ने 15 सितम्बर को देवकली गाँव में जाकर आवासों का स्थलीय सत्यापन किया उसी दौरान उन्होने एक में खामियां पाया कि लाभार्थी का नाम एक ही पर वल्दियत अलग दिखाकर दूसरे को आवास आवंटित कर दिया । इस मामले की जांच रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सौपते हुए मामले की जानकारी दी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए अपने आदेश पत्रांक 3033 में परियोजना निदेशक ने प्रधान व सचिव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर आख्या प्रेषित करने को कहा ।