पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद में चली गोली एक की मौत
गोरखपुर ।बड़हलगंज थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर नेतवार पट्टी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बीती रात लगभग 11 बजे दो कार स्वीप्ट व बैगनार से पहुंचे। किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद हो गया । इसी दौरान उनमें से किसी ने गोली चला दी0जो उनके साथ आए युवक के सीने में लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
मृतक व बैगनार को छोड़कर साथी स्वीप्ट कार से फरार हो गये। मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी व सीओ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।मृत युवक देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के इंदूपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है इनका नाम राधेश्याम है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात लगभग साढ़े बारह बजे स्विफ्ट व वैगनआर कार में सवार होकर छह सात की संख्या में युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। तेल भराने के दौरान दोनों कारें वहीं खड़ी थीं। ऐसा लग रहा था कि सभी युवक आपस में दोस्त हैं। उन लोगों ने स्विफ्ट कार में एक हजार व वैगनआर में 490 रुपये का तेल भराया। इसके बाद युवकों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। पेट्रोल पंप से कुछ दूर हटकर एक युवक ने दूसरे युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। तीन राउंड फायरिंग में दो गोली तो मिस कर गई लेकिन एक गोली युवक के सीने में बाईं ओर लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते सभी वैगनआर कार व मृतक राधेश्याम को छोड़ स्विफ्ट कार से भाग निकले।