पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी अब नहीं रहे
पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का कोलकाता में निधन हो गया है. उनका 89 साल की उम्र में निधन हुआ. पिछले काफी दिनों में सोमनाथ चटर्जी बीमार चल रहे थे. उन्हें किडनी की समस्या की वजह से 10 अगस्त को दोबारा कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था.
Advertisement
बता दें कि बीते 28 जून को मस्तिष्क रक्स्राव के बाद सोमनाथ चटर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो 2004 से 2009 तक लोकसभा के स्पीकर रहे. साथ ही वो 10 बार लोकसभा में सांसद भी रहे. चटर्जी 1971 में पहली बार सांसद चुने गए थे.