पूर्वांचल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में टैलेन्ट शो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

420

गगहा.मंगलवार को पूर्वांचल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में टैलेन्ट शो प्रतियोगिता का कार्यक्रम लखनऊ की इंटरटेनमेंट (OPC) प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा प्रारम्भ किया गया जिसमें स्कूल के बच्चो ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किये। गायन,नृत्य, कला एवं दार्शनिक का कार्यक्रम मुख्य रूप था ।

Advertisement

कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय की प्रबंन्धिका श्रीमती जानकी मिश्रा ने कार्यक्रम के मुख्य प्रबन्धक चंद्राज कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव को कार्यक्रम के मुख्य निदेशक किशोरी प्रसाद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को श्रीमती जानकी मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उनके गुणवत्ता में भी निखार आ जाता है ।
प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, नृत्य,गायन और कला के क्षेत्र में भी आगे बढ़े इसलिये आज इस टैलेन्ट शो कार्यक्रम कराया गया ताकि बच्चों में निखार आये ।
आज इस टैलेन्ट शो प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चो ने नृत्य, गायन,कला और दार्शनिक कार्यक्रम में भाग लिया।

नृत्य में पुरस्कार आँचल यादव,प्रेम है मीरा प्रेम है राधा….और गायन के क्षेत्र में रोहिणी पासवान,राम तेरी गंगा मैली…कला के क्षेत्र में अंकिता और दार्शनिक में अनुष्का यादव प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके अलावा आयुष ने नैनो की बात नैना जाने रे गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया तथा अपूर्व मौर्य ने देशभक्ति गीत मेरे भईया वतन के सिपाही गाकर वाहवाही लूटी।

राज्यस्तरीय टैलेन्ट शो में ले जाने के लिये इन बच्चो का चयन किया गया.लखनऊ की टैलेन्ट शो प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में मुख्य भूमिका कृपाशंकर राय,आलोक त्रिपाठी रंगलाल यादव,गोपाल मिश्रा, सीमा पाण्डेय,अरुण मौर्या बृजेश पाण्डेय, सच्चिवन्त राय आदि का विशेष सहयोग रहा ।