आज से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा खत्म होते ही पूरे शहर में भीषण जाम लग गया। शहर के हर गलियों में लोग जाम में फंसे रहे। इसी बीच जब परीक्षा खत्म हुई तो शहर का अलग ही नजारा था बसों पर परीक्षा देने आए अभ्यार्थी कुछ इस तरीके से सफर कर रहे थे जैसे मानो कोई किसी देश से पलायन कर रहा हो। नजारा देखकर तो यही कहा जा सकता था कि पुलिस बनने से पहले ही अभ्यर्थियों ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां।