Home न्यूज़ पुलिस पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ मुकदमा 25 हजार...

पुलिस पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ मुकदमा 25 हजार का इनामी भी घोषित

संदीप त्रिपाठी
गोरखपुर।

चौरी चौरा में रविवार रात को हिस्ट्रीशीटर मिथुन पासवान के घर दबिस देने गयी पुलिस पर हमला करने व दरोगा की सर्विस रिवाल्वर लूटने की जुर्म में मिथुन पासवान उसके रिश्तेदार धीरू पासवान समेत कई अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है स्थानीय पुलिस में चौरी चौरा थानाध्यक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया वहीं इनाम की राशि बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईजी को पत्र भी लिखा है गिरफ्तारी के लिए चौरीचौरा और क्राइम ब्रांच के साथ ही कई टीमें लगाई गई हैं।एसएसपी ने बहुत जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
बताते चले की इसके पूर्व में भी दोनों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।
रउतइनियां निवासी रामजन्म पासवान का पुत्र मिथुन पासवान, चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।एक सप्ताह पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर घर आया था। गोरखपुर सीजेएम कोर्ट से उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी था। इसमें सीजेएम ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था। रविवार की रात मिथुन पासवान के घर पर मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी। चौरीचौरा थाने की पुलिस टीम रात में उसे गिरफ्तार करने पहुंची। इस दौरान मिथुन पासवान व कैंट क्षेत्र के दिव्यनगर कालोनी निवासी उसके रिश्तेदार धीरू पासवान और घर में मौजूद हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथी तथा परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। राड व डंडे से पुलिस वालों को पीटने के दौरान ही हमलावरों में से किसी ने उन पर गोली भी चला दी।

Exit mobile version