पुलिस उदासीन है DM साहब आप ही कुछ करिये

542

गणेश पटेल

Advertisement

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम करैला अजगरहा निवासी फैजुल्लाह ने जिलाधिकारी महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई है जिसमे शिकायतकर्ता ने कहा है कि हमारी जमीन आराजी नम्बर 465 में रकबा 0.178 हेक्टेयर हम लोगों के नाम से खतौनी में दर्ज है जबकि मोल्हू प्रसाद ने जबरदस्ती परिवार के सहयोग से कब्जा कर रखा है ।मालूम हो कि वर्ष 1999 में उपजिलाधिकारी नौतनवां एवं 2003 ,2018 में अपर आयुक्त गोरखपुर का फैसला भी फैजुल्लाह के पक्ष में आया है ।फैजुल्लाह ने 30 मई 2018 को एसडीएम कोर्ट नौतनवां एवं 2 जून 2018 को थाना समाधान दिवस में अर्जी देकर खेत पर कब्जा दिलाने की माँग किया जिस पर कोल्हुई पुलिस एवं राजस्व टीम 6 जून 2018 को खेत की पैमाइश कर मेड़बन्दी कराया और उसी दिन शाम को मोल्हू के घर की औरतें मेड़ को तोड़ दी महिला पुलिस न होने से पुलिस वापस लौट गयी ।
इसमें सबसे बड़ा पेंच सी ओ नौतनवा की आख्या भी है जिसमे पोर्टल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी नौतनवां ने रिपोर्ट दी जिसमे फैजुल्लाह को फर्जी आधार पर खतौनी में नाम दर्ज करवाने की बात कही है ।दोनों पक्ष जमीन को लेकर कई बार भिड़ चुके हैं और आगे भी किसी बड़े खतरे या घटना की तरफ इशारा जमीन के माध्यम से हो रहा है।