पुलिसकर्मी को ट्रेनिंग के जरिये बताया जाएगा मास कम्यूनिकेशंस

772

लखनऊ।प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बिगड़ते व्यवहार को देखते हुए सूबे के डीजीपी ने एक सख्त फैसला लिया है। डीजीपी के इस फैसले के बाद आज से लखनऊ में एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत पुलिसकर्मियों को आमजनता से तालमेल बैठाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Advertisement

लखनऊ में इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार यानि की आज से होगी। यूपी पुलिस और टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड (टीसीएलएल) के मिले-जुले प्रयासों से होने जा रहा यह प्रशिक्षण पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने में मदद करेगा।

इस ट्रेनिंग की कोशिश यह होगी कि पुलिसकर्मी जनता की तकलीफों को बेहतर तरीके से समझ सकें और सच्चे हमदर्द की भूमिका में नजर आएं।

डीजीपी ओपी सिंह पुलिस लाइंस में आज आयोजित समारोह में इस प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर टीसीएलएल के प्रेजिडेंट अनीष श्रीकृष्ण, चीफ फाइनेंस ऑफिसर अरुण काबरा और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।