पुलवामा में शहीद होने वाले देवरिया के विजय कुमार की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी

647

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजयलक्ष्मी को सरकारी नौकरी मिल गई है। चुनावी तैयारी के लिए रविवार को भी खुले कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर विजयलक्ष्मी मौर्य ने कार्यभार ग्रहण किया।

Advertisement

विजय लक्ष्‍मी अपनी डेढ़ वर्षीया बेटी, ससुर रामायण मौर्य, जेठ अशोक मौर्य व भाई बाल्मिकी मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं थीं।  भटनी क्षेत्र के छपिया जयदेव गांव निवासी शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरी देने की घोषणा की थी। छह मार्च को लखनऊ में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति-पत्र भी सौंपा था। इसके पूर्व शहीद की पत्नी को डीएम अमित किशोर ने आइएएस एसोसिएशन की तरफ से एक लाख रुपये का चेक सौंपा।