पुर्तगालियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे गोरखपुर के श्याम बिहारी शाही..
गोरखपुर।
सुनील गहलोत।
‘ शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’।
जगदंबा प्रसाद मिश्र की उक्त पंक्तियां शहीद श्याम बिहारी शाही पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं।गोवा, दमन और दीव को साढ़े चार सौ साल के पुर्तगाली अधिपत्य से आजाद कराने में गोरखपुर जनपद के चिल्लूपार क्षेत्र के ददरी गांव निवासी शहीद श्याम बिहारी शाही की महती भूमिका रही।समुद्र में पुर्तगालियों से लोहा लेने के दौरान उनका शरीर गोलियों से छलनी हो गया।लेकिन उन्होंने साहस व धैर्य नहीं त्याग और आखरी सांस तक कई पुर्तगालियों को मार गिराया।