पार्टियों के प्रत्याशी तय, अब जनता की बारी
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में अब काफी कम समय बचा है। बीजेपी, सपा और कांग्रेस सहित सभी दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित भी कर दियें है। सपा ने प्रवीण निषाद पर भरोषा जताया है तो कांग्रेस ने सुरहिता करीम को मैदान में उतारा है।
चलिए हम बात करेंगे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर सुरहिता करीम की। सुरहिता करीम की राह आसान नहीं है क्योंकि पार्टी को यह डर है की उनका परंपरागत वोट ना सरक जाए, लेकिन सुरहिता करीम की बेदाग छवि कांग्रेस को जरूर फायदा दिला सकती है। लगभग यही स्थिति सपा की है क्योंकि सपा का परंपरागत वोट अल्पसंख्यक और ओबीसी हैं लेकिन सुरहिता करीम के मैदान में आ जाने से उनके मन में भी संशय बनी हुई है की कही उनके कोर वोटबैंक में सेंध ना लग जाए।