पाकिस्तान सुपर लीग दर्शकों के लिए तरसा, खाली स्टेडियमों में हो रहे हैं मैच
लीग का तीसरा सत्र पिछले सप्ताह यूएई में शुरू हुआ लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष विकेटरों और अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारों के खेलने के बावजूद इसे देखने दर्शक नहीं आ रहे हैं.
उद्घाटन समारोह में अली सफर, आबिदा परवीन जैसे पाकिस्तानी गायक और अमेरिकी रैपर जासन डेरूलो मौजूद थे. माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और फवाद खान जैसे फिल्मी सितारे भी लोगों की इसमें दिलचस्पी का सबब नहीं बन सके.
आयोजक कोशिश में जुटे हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा सके जहां 2009 में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय विकेट नहीं हो रहा है .
पिछले साल पीएसएल का फाइनल लाहौर में खेला गया था. बाद में वि एकादश ने भी तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेली गई .इस साल आखिरी तीन मैच लाहौर और कराची में खेले जायेंगे.
Advertisement