Home न्यूज़ परतावल ग्राम सभा के बभनौली निवासी शौचालय से हैं वंचित, एडीओ पंचायत...

परतावल ग्राम सभा के बभनौली निवासी शौचालय से हैं वंचित, एडीओ पंचायत को सौंपा ज्ञापन

“मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के सपनो को साकार नही होता देख ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन”

“परतावल ग्राम सभा के बभनौली निवासी अभी भी शौचालय से वंचित”

“खुले में शौच करने को मजबूर हुए ग्रामीण”

शेषमणि पाण्डेय

महराजगंज: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ प्रदेश के विकास को लेकर दशा और दिशा को बदलने में निरंतर प्रयास में लगे हैं और स्वच्छता एवं शौचालय को लेकर अधिकारियों की नकेल कसने में मुख्यमंत्री योगी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वही परतावल ग्राम सभा के बभनौली टोला निवासी अभी भी इससे कोसों दूर है और खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी हेमन्त कुमार और ग्राम प्रधान को इससे कोई लेना-देना नहीं है जिससे परेशान ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत परतावल को ज्ञापन देकर तत्काल शौचालय दिलाने की मांग किया।
ग्राम पंचायत परतावल टोला बभनौली के निवासियों ने दिनांक 20 सितंबर 2019 को भारत सरकार के मनसा के अनुरूप परतावल टोला बभनौली में अभी तक पात्र लोगो का शौचालय नहीं बना है जिससे नाराज ग्रामीण दर्जनों की संख्या में सहायक विकास अधिकारी( पंचायत) परतावल को ज्ञापन देकर शौचालय बनवाने की मांग किया।

वही ग्राम सभा की औरतों व पुरुषों ने बताया कि शौचालय नही बनने की वजह से हम लोगों को मजबूर होकर खुले में शौच हेतु जाना पड़ता है जिस पर गांव के ही कुछ लोग तंज भी कसते हैं जिससे ग्रामीणों को शर्मिन्दा होना पड़ता है जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फुट पड़ा और दर्जनों की सख्या में महिलाओं और पुरूषों ने पुलिस चौकी परतावल का घेराव किया और एडीओ पंचायत परतावल को लिखित प्रार्थना पत्र देकर तत्काल शौचालय दिलाने की मांग किया।

शोर शराबा सुन कर परतावल चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत ने मिलकर किसी तरह मामले को शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रीना राजभर, राधिका राजभर ,गुड्डी देवी ,सुनीता देवी, इंदु ,देवकी ,जयराम विश्वकर्मा, गोपाल, इंद्रेश ,वीरू ,रक्षा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version