परंपरागत रूप से निकली होलिका दहन की शोभायात्रा, नहीं शामिल हो पाएं महंत योगी आदित्यनाथ

562

गोरखपुर।

Advertisement

हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से होलिका दहन की शोभा यात्रा गोरखपुर के पांडे हाता से निकाली गई। इस बार की शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ व्यस्तता के कारण इस जुलूस में शामिल नहीं पाएं। आपको बता दें हर साल महंत योगी आदित्यनाथ ही होलिका दहन की पूजा पाठ कर कर शोभायात्रा निकाला करते थे मगर इस बार बताया जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी बैठक में शामिल होने की वजह से योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा में शामिल नहीं हो पाए।

श्री श्री होलीका उत्सव समिति पांडेहाता महानगर गोरखपुर की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाला गया जिसके मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम सीताराम जायसवाल विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राट पंडित नंदू मिश्रा ग्रामीण विधायक विपिन सिंह नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल हिंदू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल उपेन्द्र दत्त शुक्ला ने फूलों की होली खेल कर शोभायात्रा का शुभारंभ की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग पाण्डेयहता से चलकर घंटाघर मदरसा चौक लाल डिग्गी से जाफरा बाजार मिर्जापुर घंटाघर चौक होकर पांडेहाता पहुंचकर संपन्न हुआ जिसमें ओम प्रकाश पटवा राम प्रकाश गुप्ता राहुल कुमार गुप्ता लोकेश पटवा राजेश कुमार लक्ष्मण शर्मा विनोद चौधरी दुर्गेश बजाज आदि लोग मौजूद।