Home पूर्वांचल महराजगंज पनियरा में अवैध कटान से जंगल हो रहे खाली, जिम्मेदार मौन

पनियरा में अवैध कटान से जंगल हो रहे खाली, जिम्मेदार मौन

महराजगंज जिले में पनियरा के बाकी रेंज में अवैध कटान के जरिये जंगल उजाड़ने का कार्य जोरो पर हो रहा है ज़िमेदार प्रसासन के उदासीन रवैये से अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगो का कहना है की विभाग के लोगो की मिली भगत से वन माफियाओ की इस समय चाँदी है। पनियरा के बाकी रेंज के धवई जोगी चक, बेलटिकरा, टिकरिया आदि जगहों पर पेड़ों की कटान हाल के दिनों में बढ़ी है।

बताते चलें कि पनियरा के हेनछापर के भालुआने में पेड़ को कटवाकर रातो रात बेचा जा रहा है । लोगों के अनुसार अवैध् कटे पेड़ों की बूटो पर पर फर्जी नम्बर लगाकर धोखा दिया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध साखु के पेड़ों की कटान की जानकारी मिली है जांच की जा रही है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अवैध कटान में किसी लिप्त वन कर्मियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शेषमणि पाण्डेय

Exit mobile version