पथ प्रकाश की गाड़ियों को नहीं मिल रहा डीजल, 3 दिनों से खड़ी है 9 गाडियां

601

नगर निगम के पथ प्रकाश की गाड़ियां डीजल के अभाव में खड़ी हो गई है। इससे किसी भी वार्ड में LED बल्ब नहीं बदल पा रहा है । बताया जा रहा है कि बीते 3 दिनों से पथ प्रकाश के किसी भी वाहन को डीजल नहीं मिल पा रही है । डीजल के अभाव में 9 गाड़ियां खड़ी हो गई है।

Advertisement

कल एक पार्षद से हुई मारपीट के बाद यह मामला सामने आया। पार्षद ने वार्ड में LED बल्ब लगवाने के लिए पथ प्रकाश की गाड़ी भेजने की कहा जिसके लिए गाड़ी ड्राइवर ने असमर्थता जाता दी। इसी बात को लेकर बात बिगड़ गई और हाथापाई ही गई।बाद में पता चला कि पथ प्रकाश के वाहनों को डीजल नहीं मिल रहा है ।

फिलहाल नगर निगम के पथ प्रकाश के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त पी के सिन्हा ने कहा है कि डीजल का बिल बहुत ज्यादा हो गया हैै बजट की व्यवस्था नहीं है। नगर आयुक्त ने महापौर के पास बजट का भेजा था लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई इसलिए बजट की व्यवस्था नहीं हुई। मीटिंग के बाद कुछ निर्णय होगा।