न्याय मांगने के लिए थाने पहुंची महिला को पुलिस ने भगाया

1267

बासगांव/कौड़ीराम।

Advertisement

पुत्र की पिटाई की शिकायत करने थाने पहुंची पीड़ित महिला को हल्का इंचार्ज ने विपक्षीयो के दबाव में ना केवल समझौते का दबाव बनाया बल्कि पीड़िता के समझौता न करने पर थाने से ही भगा दिया गया । पीड़ित महिला न्याय के लिए भटक रही है। मामला गगहा थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर गांव का है। पीड़िता के मुताबिक दो दिन पूर्व गांव के कुछ लोग ने पुरानी बात से खार खाए महिला के पुत्र को मारने पीटने लगे।घटना की जानकारी के बाद महिला बीच बचाव करने पहुंची तो दबंग महिला के साथ भी मारपीट कर बैठे। पीड़ित महिला जब थाने पहुंची तो शिकायती पत्र पर एसओ ने हल्का इंचार्ज को घटना की जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया । लेकिन हल्का इंचार्ज ने पहले समझौते का दबाव बनाया जब बात नही बनी तो तहरीर फेंकते हुए महिला को थाने से भगा दिया । पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।