नौसड़ के पास पुलिस को मिला एक मृत नवजात।
गोरखपुर।
आये दिन कही न कही पूरे देश में कभी भ्रूण हत्या या किसी नवजात शिशु के हत्या का किस्सा सुनने को मिल जाता हैं।ऐसा ही कुछ आज गोरखपुर में देखने को मिले। बेलीपार थाना क्षेत्र के एकला स्थित बाघागाडा में एक मृत नवजात शिशु पाया गया। नवजात किसका है ये अभी तक पता नही चल पाया हैं। मौके पर नौसड़ चौकी इंचार्ज पहुँच कर वहां का जायजा लिया और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Advertisement