नेताजी की तबियत बिगड़ी, मेदांता में हुए एडमिट..
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार की शाम दिल्ली चले गए उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच कराई जाएगी.
मुलायम सिंह यादव रविवार की देर शाम राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे उन्हें हाइपरटेंशन और शुगर लेबल से संबंधित परेशानी हुई थी डॉक्टरों के उपचार के बाद वह घर लौट आए थे सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर जाकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल भी पूछा. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर के अनुसार चिकित्सकों की एक टीम ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया है और उनके सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई है.
वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन समाजवादी पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन से फोन पर बात की तो उन्होंने मुलायम सिंह यादव से कहा कि वह दिल्ली चले आए जहां वह अपने सामने उनकी संपूर्ण जांच कराएंगे .डॉक्टर त्रेहन के सलाह पर मुलायम सिंह यादव देर शाम प्लेन से दिल्ली चले गए हैं जहां उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है .