नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन के स्वयंसेवको द्वारा गोरखपुर नगर निगम के 6 वार्डों – जटेपुर उत्तरी, कृष्णानगर, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, शाहपुर, जंगल तुलसीराम पश्चिमी, जंगल तुलसीराम पूर्वी में मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक व नु
क्कड़ सभा कर जन जागरूकता फैलाई गई।
नेशनल यूथ पॉवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर शहर में मतदान का प्रतिशत बहुत कम होता है इस कमी को पूरा करने के लिए उनका एसोसिएशन जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन के दिशानिर्देश में व उपजिलाधिकारी प्रथमेश कुमार की देख रेख में गोरखपुर शहर के 70 वार्डों में नुक्कड़ नाटक होना है जिससे मतदाताओं को जागरूक कर गोरखपुर शहर का मतदान प्रतिशत ब
ढ़ाया जा सके।
शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक अभियान के दूसरे दिन विकास मिश्रा, आदर्श गुप्ता, देवांग त्रिपाठी, शैलेश दुबे, हरिप्रकाश, भूमिका पांडेय, जूली शर्मा, अफजल खान व अरबाज खान आदि ने नुक्कड़ नाटक किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडेय व लेखपाल अशोक भारती सहित विभिन्न कर्मचारी गण उपस्थित रहें।