नीलाभ हॉस्पिटल में निःशुल्क कैम्प का किया गया आयोजन

713

गोरखपुर।शहर में खजांची चौक से आगे बरगदवा रोड पर स्थित स्पोर्ट कालेज के सामने नीलाभ हॉस्पिटल में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन ८०से ९०की संख्या में मरीज लाभान्वित हुये ।

Advertisement

हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर-दीपक पांडेय ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ साथ बढ़ती शारीरिक समस्याओं को लेकर इस कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों को निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाइया भी दी गयी।

हॉस्पिटल के मालिक एवं जनरल लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर आशीष राय ने बताया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य था लोगों के अंदर जन जागरूकता अभियान चलाया जाय जिससे बढ़ती उम्र की समस्याओं से बढ़ती परेशानी को कम किया जा सके।

कुल्हा और घुटना के कई सारे सफल प्रत्यारोपण के बाद लोगों को इससे भी अवगत कराना होगा कि अब नई तकनीक के द्वारा कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण अब सफल हो सकते हैं।कैम्प में मुख्य भूमिका डॉक्टर आशीष राय और डॉक्टर दीपक पांडेय की रही।

इन मरीजों की गयी जांच

जितेंद्र ,पूजा ,प्रियंका,दिव्या,अख्तरू,दिलीप,मानदाता आदि कई लोग इसमें निशुल्क इलाज करवाने के लिए शामिल रहे। संस्था के मैंनेजर चन्दन मिश्रा द्वारा कैम्प को सफल बनाया गया।