गोरखपुर। गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ।
Advertisement
NH 29 को फोरलेन बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है हाटा बाजार के पहले कहला में रोड के दोनों तरफ लगाए पेड़ अनुबंधित ठेकेदार के द्वारा कटवाया जा रहा था अचानक पेट गिरने से दो युवतियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय पेड़ की कटाई हो रही थी उस समय वहां रोड पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन रोका नहीं गया जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है लोगों का कहना है कि इस हादसे के पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी वह अनुबंधित ठेकेदार पूर्ण रुप से दोषी हैं. अगर उचित व्यवस्था के तहत पेड़ की कटाई ठेकेदार के द्वारा कराई जाती तो यह हादसा नहीं होता।
फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया वही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।