निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली विभाग में कमर कसी

438

गोरखपुर। दिवाली के त्योहार पर बिजली विभाग ने निर्बाध आपूर्ति के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. शासन का आदेश है कि बिजली किसी हालात बाधित नहीं होनी चाहिए। आपूर्ति में व्यवधान न आए इसलिए विभाग ने अपने सभी अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी है, दिवाली तक किसी को छुट्टी नहीं मिलेगी। अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था के साथ ही फाल्ट को तत्काल ठीक करने के लिए टाउनहाल उपकेंद्र में कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है।
एसडीओ और जेई को अपने क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी मॉनीटरिंग अधिशासी अभियंता करेंगे। खंडवार टीमें बनाई गई हैं। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह ने बताया कि दिवाली पर बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा। इसकी मानीटरिंग लगातार शक्ति भवन लखनऊ से की जा रही है।

Advertisement