नाला जाम होने हाईवे पर फैल रहा पानी

566

बासगाव/कौड़ीराम :– कौड़ीराम कस्बे के रानीपुर में नेशनल हाईवे पर विद्युुत विभाग के आफिस के सामने वारिश और गंदे नाले का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कौड़ीराम विकास मंच ने बासगांव के एडीओ पंचायत को ज्ञापन देकर नाला साफ कराने की माँग की है । सोमवार को एडीओ पंचायत ने कौड़ीराम रानीपुर के सामने हाईवे के किनारे जाम और टूटे हुए नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा इंजीनियर से ईस्टिमेट तैयार करावाकर टूटे हुए और जाम हुए नाली की मरम्मत होगी । सोमवार को दस सफाई कर्मी को लगवा कर नाले का जाम गंदा पानी बहा दिए लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई । निरीक्षण करने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी वी यादव , ग्राम प्रधान उमेश पासवान , व्यपार मडल अध्यक्ष विश्मभर पाण्डेय , उमाशंकर राय , आलोक रंजन त्रिपाठी , बिनोद यादव (सपा नेता), विशाल चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Advertisement