नामांकन के बाद बोले उपेन्द्र शुक्ला, जनता के हित में करूँगा काम
गोरखपुर। भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल ने आज कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वास पर खरा उतरूंगा।
मोदी व योगी की तरह मैं भी गरीब जनता का सेवक बनके उनके बीच हमेशा उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि महंत योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है, उनकी सीट को बरक़रार रखते हुए भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के विकास के रथ को आगे ले जाएंगे।
Advertisement