गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अब इस दुनिया में नहीं रहे.ये खबर खुद गोवा सीएम ऑफिस द्वारा जारी नोटिस में किया गया हैं. आपको बता दें मनोहर प्रकार बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और वो कैंसर से जूझ रहे थे. डॉक्टर की माने तो मनोहर पर्रिकर ने अंतिम सांस आज शाम 6:30 बजे ली. मनोहर पर्रिकर कैंसर से पीड़ित थे और बीमार रहते हुए भी उन्होंने मुख्यमंत्री की भूमिका बखूबी निभाई.
मनोहर पर्रिकर अपने सरल और शांनत स्वभाव के लिए जानें जाते थे,, 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने गोवा का मुख्यमंत्री पद छोड़ भारत के रक्षा मंत्री पद का कार्यभार संभाला था,, उन्होंने अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ 14 मार्च 2017 को ली थी। इससे पहले भी वह 2000 से 2005 तक और 2012 से 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री के साथ ही वे बिजनेस सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके थे। 2014 में उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पदभार संभाला था वे पहले ऐसे भारतीय मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था।