नशे का कारोबार करने वाले एक शख्स को राजघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर।
नशे के खिलाफ एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर तमाम जगहों पर पुलिस छापेमारी कर इसमें लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर रहीं हैं। ताजा मामला गोरखपुर के थाना राजघाट का हैं जहां पुलिस ने नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है।बेहिसाब मुनाफे के इस कारोबार में सफेदपोशों की दखल से पुलिस के लिए कोई कार्यवाही करना बहुत मुश्किल होता है। सोमवार को राजघाट थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने एसआई त्रिवेंद्र मौर्या,कांस्टेबल शिवचंद सिंह और बृजेश के साथ हाबर्ट बंधे से संगम निषाद पुत्र दीपचंद निषाद, निवासी चकरा अव्वल, अमरूद मंडी, थाना राजघाट को 6.47 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में पुलिस ने अपराध संख्या 183/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।इस सम्बंध में एसओ राजघाट ने बताया कि यह स्मैकियों के खिलाफ उनकी पांचवी कार्यवाही है और आगे भी ऐसी कार्यवाही करते रहँगे।