नशेड़ी बाप ने अपने तीन बच्चों को किया बुरी तरह जख्मी

517

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बख्तियार मोहल्ला में झगरू नाम के शख्स ने अपने ही 3 मासूम बच्चो को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और खुद को भी किया बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा हैं कि झगरू नश करता हैं और नशे की ही हालत में उसने अपने बच्चो को घायल कर दिया।स्थानीय लोगो की मदद से बच्चों को ज़ख्मी हालत में ऊँचवा स्थित अहमद नर्सिंग होम ले जाया गया,जहाँ से उनको जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया है।स्थिति गम्भीर देखते हुए रात में ही डॉक्टरों ने 3 मासूमो के आलावा नशेड़ी पिता को मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया।