Home न्यूज़ नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का 10 से 24...

नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का 10 से 24 अक्टूबर तक होगा 2 मिनट का ठहराव

गोरखपुर।

गोरखपुर के श्रद्धालु जो मां शारदा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण जानकारी, गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों का 2 मिनट के लिए शारदा धाम में होगा ठहराव।गोरखपुर से जाने वाली ट्रेन जो एमपी के रास्ते अन्य जगहों पर जाती हैं रेलवे ने मां शारदा धाम में 2 मिनट के ठहराव का निर्णय लिया है।मैहर में लगने वाले नवरात्री मेला में आने जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने मैहर स्टेशन पर 08 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का 10 से 24 अक्टूबर, 2018 तक 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग, 18201/18202 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्र्रेस तथा 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 10 से 24 अक्टूबर, 2018 तक मैहर स्टेशन पर 02 मिनट के लिये रूकेगी।

Exit mobile version