नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से नगदी लूट एक बड़ी घटना को अंजाम दिया

537

महाराजगंज जिले के आनंद नगर थानाक्षेत्र में कुछ नकाबपोश बदमाशो ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है।
गुरुवार को एचडीएफसी बैंक से चार नकाबपोश लोगों ने 13 लाख रुपये लूट लिये। हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार उस समय बैंक के छह कर्मचारी और आठ ग्राहक मौजूद थे, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ बदमाश हाथ में पिस्टल लिए बैंक में घुस गए सबके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था जिससे उनको पहचानना मुश्किल है।

Advertisement

उन लोगों ने बैंक से नगद काउंटर से 13 लाख रुपये लूट लिये और बाइक पर बैठ छूमंतर हो गए।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि उस समय बैंक शाखा में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था जिसकी वजह से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हो सकी है।