दो महीनों में गोरखपुर के लोगों ने बिजली की खपत 25 प्रतिशत की कम

466

अपना शहर गोरखपुर विकास की राह पर अग्रसर हैं और इसी का जीता जागता उदारहण है गोरखपुर में बिजली की खपत 25 प्रतिशत कम करना. हालांकि बिजली विभाग की माने तो ये बचत उनके द्वारा अभियान चलाने से हुआ पर सच्चाई यह है कि शहरियों ने एलईडी बल्ब का इस्तेमाल बढ़ाया और बीते ठण्ड में हीटर का इस्तेमाल कम किया वैसे, देखा जाये तो इस बार ठण्ड भी कम ही पड़ी. आंकड़े बता रहे हैं कि शहर में पिछले साल की तुलना में जनवरी व फरवरी महीने में बिजली खपत 25 फीसदी तक कम हो गई. वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 के जनवरी फरवरी में 20 मिलियन यूनिट बिजली कम खपत हुई. हालांकि इस साल बिजली निगम ने पावर कारपोरेश को प्रति यूनिट बिजली का थ्रू रेट 7.73 रुपया दिया है. जबकि वर्ष 2019 में प्रति यूनिट थ्रू रेट 7.24 रुपये दिया था. यानि इस साल बिजली निगम ने कम खपत के बाद भी कारपोरेशन को प्रति यूनिट 49 पैसे अधिक दिया है. महानगर में दो माह के दौरान दो करोड यूनिट बिजली खपत कम होने परअफसर बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश का दावा कर रहे है. उनका कहना है कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलने के कारण उपभोक्ताओं ने अपने मीटर दुरुस्त करा लिए. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भूमिगत केबल लगने से लाइन लास भी घटने से कम बिजली खपत का आकड़ा सामने आया है.

Advertisement