दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 हजार इनामी अभियुक्त दुर्गेश व राशिद गिरफ्तार
गोरखपुर।
थाना शाहपुर गोरखपुर के रेलवे कालोनी दोहरा हत्याकाण्ड में नामित मुख्य आरोपी 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश यादव उर्फ शेरू साथी राशिद खान के साथ 02 अदद पिस्टल व कारतूस के साथ शाहपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय चौकी प्रभारी असुरन, दीपक कुमार, स्वाट प्रभारी, धीरेन्द्र राय, सर्विलांस प्रभारी की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी। दुर्गेश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र बलवन्त यादव निवासी जमीन भीटी थाना गगहा, गोरखपुर और राशिद खान पुत्र वकील हुसैन निवासी ग्राम चेरिया थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर, हाल पता मोलवी चौक बड़गो थाना खोराबार को मोहद्दीपुर ओवरब्रिज, निकट शहीद की मूर्ति के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि हत्या की घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों संदीप यादव पुत्र राम दवन निवासी ग्राम ने बुआ थाना मईल जनपद देवरिया, मनीष साहनी पुत्र स्व0 भन्टू निवासी बग्ला चौराहा थाना पिपराईच, गोरखपुर, नवनीत मिश्रा उर्फ लकी पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी सरस्वतीपुरम थाना शाहपुर गोरखपुर, बृजेश यादव उर्फ मंटू पुत्र बलवन्त यादव निवासी जमीन भीटी थाना गगहा, गोरखपुर, अंगेश सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की अभी तलाश की जा रही।