दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 हजार इनामी अभियुक्त दुर्गेश व राशिद गिरफ्तार

581

गोरखपुर।

Advertisement

थाना शाहपुर गोरखपुर के रेलवे कालोनी दोहरा हत्याकाण्ड में नामित मुख्य आरोपी 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश यादव उर्फ शेरू साथी राशिद खान के साथ 02 अदद पिस्टल व कारतूस के साथ शाहपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय चौकी प्रभारी असुरन, दीपक कुमार, स्वाट प्रभारी, धीरेन्द्र राय, सर्विलांस प्रभारी की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी। दुर्गेश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र बलवन्त यादव निवासी जमीन भीटी थाना गगहा, गोरखपुर और राशिद खान पुत्र वकील हुसैन निवासी ग्राम चेरिया थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर, हाल पता मोलवी चौक बड़गो थाना खोराबार को मोहद्दीपुर ओवरब्रिज, निकट शहीद की मूर्ति के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि हत्या की घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों संदीप यादव पुत्र राम दवन निवासी ग्राम ने बुआ थाना मईल जनपद देवरिया, मनीष साहनी पुत्र स्व0 भन्टू निवासी बग्ला चौराहा थाना पिपराईच, गोरखपुर, नवनीत मिश्रा उर्फ लकी पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी सरस्वतीपुरम थाना शाहपुर गोरखपुर, बृजेश यादव उर्फ मंटू पुत्र बलवन्त यादव निवासी जमीन भीटी थाना गगहा, गोरखपुर, अंगेश सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की अभी तलाश की जा रही।

अभियुक्तगणों के पास से हत्या में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर (अभियुक्त शेरू के पास से), हत्या में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर(अभियुक्त राशिद के पास से) बरामद किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि दोहरे हत्या की घटना में शामिल मुख्य आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी राशिद खान के साथ हनुमान मंदिर विछिया से मोहद्दीपुर की तरफ आने वाला है। मुखबिर की बात पर विश्वास कर के थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा स्वाट प्रभारी मय टीम व मुखबिर के साथ मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास पहुॅचकर अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर पश्चात् एक कालेरंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति हनुमान मंदिर विछिया की तरफ से आते हुए दिखायी दिये। मुखबिर ने बताया कि साहब यह वही व्यक्ति है, जो हत्या की घटना में शामिल है, इतना बताकर मुखबिर हट गया। नजदीक आने पर मोटरसाइकिल को रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी मोडकर भागने का प्रयास किये की हडबडाहट में उनकी मोटरसाइकिल गिर गया, तभी हम पुलिस बल द्वारा चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेने पर दोनो के पास से एक-एक अदद पिस्टल 32 बोर व 05-05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि मृतक रमेश यादव व अरविन्द सिंह उर्फ रानू से हमलोगों की पहले से रंजिश थी। दुर्गेश यादव व शेरू यादव ने बताया कि उस दिन मै अपने कमरे पर अपने साथी राशिद खान, संदीप यादव, मनीष साहनी, नवनीत मिश्रा उर्फ लकी, अंगेश सिंह व अपने भाई बृजेश यादव उर्फ मंटू के साथ दावत कर रहे थे कि उसी समय रमेश यादव व रानू सिंह मेरे कमरे पर पहुचे और मुझे मारने लगे, जिसके चलते मैने अपने साथियों के साथ मिलकर रमेश यादव व रानू सिंह को गोलियों से भून दिया, हत्या करने के बाद मै अपने भाई मंटू यादव व अपने साथियों के साथ वहां से भाग गये। आज मै और राशिद भी शहर से भागने की फिराक में थे कि आप लोग हमे पकड़ लिए।