➡ लखनऊ: आबकारी में 5 अफसरों के तबादले, राजेश सिंह सहायक आयुक्त विधि लखनऊ, कमल शुक्ला जिला आबकारी अधिकारी इटावा, गंगाराम जिला आबकारी अधिकारी झांसी, शिवनारायण दुबे जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी, दिलीपमणि तिवारी सहायक आयुक्त शामली आसवनी, आबकारी विभाग में 92 इंस्पेक्टरों के भी तबादले।
Advertisement
➡ लखनऊ: मंत्री सिद्धार्थनाथ के घर टीवी लगाने का फरमान, 3 नए TV घर में लगाने का अफसरों को आदेश, निजी सचिव ने डीजी हेल्थ को पत्र जारी किया, पद्माकर सिंह ने आदेश जेडी मुख्यालय को भेजा, अब अफसर लगवाएंगे सिद्धार्थनाथ के घर टीवी, TV का आकार बाकायदा पत्र में अंकित किया गया।
➡ लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- विज्ञान बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है, जागरूकता पैदा करना बच्चों में बहुत आवश्यक, गांव बहुत ऐसी जगह जहां शिक्षा का अभाव, बहुत से ऐसे विद्यालय जहां लैब नहीं है, बच्चों के भविष्य में विज्ञान का अहम रोल।
➡ लखनऊ: इलाहाबाद में होमगार्ड जवानों की भर्ती में घोटाला, शासन की बिना मंजूरी के 70 होमगार्डों की भर्ती, आरोपी होमगार्ड के कमांडेंट को निलम्बित किया, डिप्टी कमांडेंट को तत्काल प्रभाव से हटाया गया, अभ्यर्थियों को नम्बर देने में मनमानी की गई थी, भर्ती प्रकिया 15 दिन से कम समय में पूरी की, घोटाले में डीजी मुख्यालय की भूमिका संदिग्ध है, शिकायत के बाद शासन की जांच में हुआ खुलासा, जांच के बाद होमगार्ड भर्ती को निरस्त किया गया, होमगार्ड में सभी नियुक्तियां निरस्त की गई, होमगार्ड के डीजी हैं आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ला।
➡ इलाहाबाद में डीएम सुहास की हुकूमत, सुहास ने नगर आयुक्त समेत 4 ADM हटवाए, सुहास की पत्नी अपर नगर आयुक्त हैं, जो सुहास को नहीं पसंद, इलाहाबाद नहीं रहेगा, शासन के बड़े अफसरों में सुहास का सिक्का! आजकल टर्की में बैंडमिंटन खेलने गए हैं सुहास, जाने से पहले सारी गोटियां सेट करके गए, इलाहाबाद की अव्यवस्था पर सुहास क्यों बचे? डीएम सुहास एलवाई को कौन बचा रहा है?
➡ सीतापुर: सीतापुर जिला अस्पताल में अराजकता चरम पर, जिला अस्पताल के डॉक्टरों की करतूत, महिला को जिला अस्पताल से भगाया गया, महिला को जिला अस्पताल में नहीं किया भर्ती, मां को अपने कंधे पर लेकर गया बेटा, मानवता को शर्मनाक करने वाली तस्वीरें, सीएमओ आरके नैयर को नहीं आती शर्म, कल मौत के बाद नहीं दिया था एम्बुलेंस, डीएम शीतल वर्मा ने भी नहीं लिया एक्शन,सीएमओ नैयर को बचाने में जुटी डीएम की टीम, सीएम योगी का आज सीतापुर दौरा है, क्या डीएम, सीएमओ पर सीएम लेंगे एक्शन? कुत्तों के आतंक से सीतापुर में दहशत है, दर्जन से ज्यादा मासूमों को कुत्तों ने शिकार बनाया।
➡ नोएडा: रोटरी क्लब में 7 हज़ार यूनिट ब्लड तस्करी, पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी पर लगा आरोप, खून की तस्करी करने का लगा आरोप, 4 करोड़ रुपए के घोटाले का भी ट्रस्टी पर आरोप, ट्रस्ट ने पूर्व ट्रस्टी के खिलाफ लिखाई एफआईआर, कानपुर,लखनऊ समेत कई रोटरी क्लबों में की तस्करी, एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी, सेक्टर 20 थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
➡ कानपुर: केडीए के अधिकारियों की संवेदनहीनता, सूचना के बावजूद नही करते कार्यवाही, शहर में धड़ल्ले से बन रही अवैध इमारतें, जोन-1 के एई और जेई की मिलीभगत, केडीए वीसी ने पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, सील के बाद सारी जिम्मेदारी पुलिस की-वीसी, शहर में बन रही दर्जनों सील लगी इमारतें, केडीए वीसी इमारतें बनवाकर भर रहीं जेबें।
➡ फैजाबाद: राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान- जनकपुर अयोध्या बस सेवा सरकार की अच्छी पहल, लेकिन इस योजना में की गई कुछ कमियां, रामजानकी मार्ग से आनी चाहिए थी बस, पहले पूरा होना चाहिए राम जानकी मार्ग का निर्माण, बस सेवा शरू होने से पहले बनना चाहिए स्थाई बसअड्डा, अयोध्या पहुंचने वाली बस का सड़क पर होगा स्वागत।
➡ मेरठ: सरकारी फोन नहीं उठाया तो होगी कार्रवाई, पीवीवीएनएल के सभी अफसरों को आदेश, बिजली विभाग में कॉल नहीं उठाते अफसर, सीएम से शिकायत के बाद एमडी ने दिया आदेश।
➡ कासगंज: एडीजी आगरा रेंज अजय आनंद का बयान- आज की घटना गंभीर है, पुलिस के लिए चुनौती, वर्कआउट करने के लिए एसटीएफ लगी, काबिल एसआई और इंस्पेक्टर लगाए गए, घूमंतू गैंग द्वारा घटना की आशंका।