Home न्यूज़ देश मे योगा की धूम, जमीन से लेकर आसमान तक योगा

देश मे योगा की धूम, जमीन से लेकर आसमान तक योगा

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55,000 हजार लोगों के साथ योग करेंगे, वहीं देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

आयुष मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित होंगे.

नरेंद्र मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को देहरादून के वन अनुसंधान केंद्र के मैदान पर योगाभ्यास किया। यहां करीब 50 हजार लोगों के एकसाथ योग करने का दावा किया गया। इससे पहले इस कार्यक्रम में मोदी ने योग की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि योग देश और दुनिया के हर कोने में शरीर और समाज को जोड़ने का काम कर रहा है।

हम हमारी इस विरासत पर गर्व करेंगे तो विश्व हम पर गर्व करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सबसे कम समय में स्वीकार किया जाने वाला प्रस्ताव योग दिवस का है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

Exit mobile version