देश के लिए शहीद होने वाले 25 सैनिकों के परिवारों को सीएम योगी ने किया सम्मानित..

523

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) द्वारा आयोजित 15 जनवरी से 3 मार्च तक सैनिक सम्मान अभियान में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि और सलामी दी। इसके बाद बीजेपी द्वारा आयोजित शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जो मंडलीय कारागार के बाहर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने देश के लिए शहीद होने वाले 25 सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते हुए शॉल और गीता उन्हें भेंट की। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों की शहादत की बराबरी किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सैनिक और संत की एक जैसी गति होती है। दोनों मातृभूमि के लिए खुद को समर्पित कर सूर्य लोक को प्राप्त होते हैं। जिन्होंने देश की रक्षा और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया उन्हें नमन और उनके परिजनों का सम्मान करता हूं।

Advertisement