देशी कट्टा बनाने वाले जयप्रकाश को झगहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर ।
Advertisement
झगहा थाना अन्तर्गत एक शातिर अपराधी को कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जयप्रकाश शातिर किस्म का अपराधी है ।इसके पूर्ब भी कट्टा बनाने एवम बेचने के जुर्म में जेल जा चुका हैजयप्रकाश को उपनिरीक्षक सतीश कुमार,उपनिरीक्षक बिपिन सिंह,रामबली एवम गामा यादव उक्त टीम में रहे। थाना अध्यक्ष जगतनारायण सिंह द्वारा बताया गया की मु0अ0सं0 01/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राममूरत विश्वकर्मा निवासी टमछा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसमे 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया।