देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही हैं ईद,पीएम मोदी सहित राष्ट्रपति कोविन्द ने दी देशवाशियों को बधाई

554

30 दिन रोज़ा रखने के बाद आज देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मना रहे हैं।देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है।आपको बताते चले ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है।इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है।ईद की रौनक देश में हर जगह है. ईद के दिन मुसलमान ईदगाह में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा करते हैं।नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी है। रमज़ान के पूरे महीने में मुसलमान रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत में गुज़ारते हैं. इस साल रमज़ान का महीना 17 मई को शुरु हुआ था।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा है, ”सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए”।

Advertisement