देवरिया से तमाम उम्मीदारों में से किसे उम्मीदवार घोषित करेगी बीजेपी?
भारतीय जनता पार्टी के लिए देवरिया और गोरखपुर में प्रत्याशी उतारने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जहां देवरिया में वर्चस्व की लड़ाई है तो गोरखपुर में प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद निषाद फेक्टर परेशानी का सबब बना हुआ है।आपको बताते चले देवरिया से भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी टिकट के रेस में काफी आगे चल रहे थे लेकिन उसके बाद पूर्व सांसद प्रकाशमणि त्रिपाठी के लड़के शशांक मणि की टिकट की दावेदारी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है और अब ऊपर से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी की भी चर्चा है कि वह भी देवरिया से चुनाव लड़ना चाहते है। शिर्ष नेतृत्व के लिए दिक़्क़त यह है कि काफी दिनों से देवरिया में जमे हुए शलभ मणि को असंतोष करना और पार्टी यह भी नही चाहती कि आम कार्यकर्ताओ में इसका गलत मैसेज जाए इसीलिए बीजेपी फूक-फूक कर कदम बढ़ा रही है ताकि आगे कोई दिक्कत ना हो। खैर तमाम सीटों के ऐलानों के बाद अब जिस तरीके से बीजेपी कुछ सीटों पर अटकी है तो देखना होगा कि आखिर इन सीटों पर बीजेपी किसको अपना उम्मीदवार घोषित करती है।